अररिया :- फारबिसगंज में 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा द्वारा शहीद नीरज छेत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। - Khabar Tak

Header Ads

अररिया :- फारबिसगंज में 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा द्वारा शहीद नीरज छेत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।

56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “शहीद नीरज छेत्री फुटबॉल” टूर्नामेंट कोसी कॉलोनी बथनाहा के खेल मैदान में माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह अररिया द्वारा कराया गया शुभारंभ । कार्यक्रम के शुभारंभ में माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर शहीद नीरज छेत्री के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।इस अवसर पर 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट श्री सुरेंद्र विक्रम द्वारा “शहीद नीरज छेत्री फुटबॉल” टूर्नामेंट के पावन अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह के प्रति स-हृदय आभार करते हुए उपस्थित समस्त अतिथियों व सज्जन वृन्द का धन्यवाद ज्ञापन किया गया I श्री विक्रम ने कहा कि आज जो हम सभी स्वतंत्र, संप्रभुत्वसंपन्न व अखंड भारत में एक तिरंगे के नीचे रह रहे हैं वह तिरंगा हमारे संपूर्ण देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों वीर क्रांतिकारी एवं वीरांगनाओं के अमूल्य बलिदान का प्रतीक है I हमारे देश की अखंडता व प्रतिष्ठा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए देश की सेवा करते हुए हमारे देश के जवान शहीद हो जाते हैं I और उन्हीं शहीदों में एक सशस्त्र सीमा बल के अमर शहीद नीरज छेत्री हैं जिनकी पुण्य स्मृति में यह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया I 
सशस्त्र सीमा बल के मूल ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व की भावना से 56वीं वाहिनी बथनाहा द्वारा इस टूर्नामेंट को करवाने का मूल उदेश्य आपसी सौहार्द व परस्पर सहयोग की भवना से देश सेवा, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा कर राष्ट्र की रक्षा करने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देने भावना को जागृत करना है I तत्पश्चात उनके द्वारा शहीद नीरज छेत्री के जीवन वृत के बारे में बताया गया…………
सशस्त्र सीमा बल के शहीद नीरज छेत्री का जन्म 24 फरवरी 1991 को ग्राम करबारी नेपाली, पोस्ट- करबारी पाथर, थाना हेलम, जिला विश्वनाथ (असम) में हुआ था I इन बहादुर जवान ने कुल 67 ऑपरेशनों में अपनी भागीदारी दर्ज की, जिसमें कई प्रकार के हथियार और गोला बारूद जब्त किए गए थे I दिनांक 02 जून 2019 को लगभग 04:00 बजे दुमका के रामेश्वर थाना क्षेत्र के कठलिया इलाके में 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल दुमका ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया इस दौरान SSB की टुकड़ी का भाकपा माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें बहादुर जवान नीरज छेत्री शहीद हो गए I इस अल्प अवधि में ही उन्होंने अपनी बहादुरी और पराक्रम का सर्वोत्तम नमूना पेश किया, जो हम सबके लिए अनुकरणीय है I इस वीरतापूर्ण कार्य एवं अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए भारत सरकार ने 06 जनवरी 2022 को वीर शहीद आरक्षी नीरज छेत्री के मरणोपरांत पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री से सम्मानित किया था I 
शहीद नीरज छेत्री की वीरता और साहस को याद करते हुए 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा द्वारा कोशी कॉलोनी बथनाहा के मैदान में दिनांक 17.10.2023 से 19.10.2023 तक सही नीरज छेत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है I
मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह, अररिया द्वारा शहिद नीरज छेत्री के अमूल्य बलिदान के महत्व पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि आज हम सभी अपने अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं क्योंकि देश का रक्षक सीमाओं पर सशस्त्र सीमा बल व अन्य सीमा रक्षक बल देश सीमा पर रक्षक के रूप में तैनात रहते हैं । उन्होंने कहा कि 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा द्वारा भारत नेपाल सीमाओं की सुरक्षा के अतिरिक्त नागरिक कल्याण कार्यक्रम जैसे निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर, निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण तथा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर सीमावर्ती गांव में कराए जाते हैं। सशस्त्र सीमा बल के तैनाती से भारत नेपाल की सीमाओं पर अवैध गतिविधियों व अपराधों पर भी रोकथाम हुई है। इसके अतिरिक्त अन्य सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल को हमसभी को सहयोग देने की आवश्यकता है ।
तत्पश्चात माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह द्वारा प्रथम मैच APF नेपाल और जोगबनी फुटबॉल टीम के बीच खेल का शुभारंभ कराया गया।
प्रथम मैच में APF नेपाल की टीम 8-0 से विजयी रही।
द्वितीय मैच स्पोर्ट्स क्लब एरिया की टीम एवं 56 में बहिनी सत्र सीमा बल बथनाहा की टीम के बीच हुआ जिसमें अररिया की टीम 2-0 से विजई रही।
तृतीय मैच जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी एवं कोसी कॉलोनी बथनाहा फुटबॉल टीम के बीच हुआ जिसमें जैनिस पब्लिक स्कूल की टीम विजई हुई
दिनांक 18.10. 2023 को सेमीफाइनल मैच का मुकाबला दोपहर के 1500 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें स्पोर्ट्स फुटबॉल क्लब अररिया एवं जैनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी की टीम के बीच मुकाबला होगा।
कार्यक्रम में जेनिथ पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत एवं 56वीं वाहिनी स.सी.ब. बथनाहा के महिला कार्मिकों द्वारा मराठा लोक नृत्य का बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के कमांडेंट/चिकित्सा श्री एच. के. शिंदे, श्रीमती रानी देवी, मुख्य पार्षद, नगर परिषद जोगबनी श्रीमती अनीता देवी, पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद जोगबनी, श्री संजय कुमार, अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती, उप कमांडेंट श्री पूर्णेन्दु प्रभाकर, उप कमांडेंट श्री रमेश याईखोम, मो. खुसरु सिराज, SDPO फारबिसगंज सशस्त्र सीमा प्रहरी बल नेपाल के टीम मैनेजर निरीक्षक हरि बसनेत, जोगबनी फुटबॉल टीम के मैनेजर विक्की गुप्ता श्री लखन लाल, प्रिंसिपल महर्षि मेंही स्कूल बथनाहा, मोहम्मद खुर्शीद आलम निर्देशक जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी,अररिया फुटबॉल क्लब के टीम मैनेजर, बथनाहा फुटबॉल क्लब के टीम मैनेजर जेनिथ पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं व 56वीं वाहिनी के बहुतायत संख्या में महिला व पुरुष कार्मिक उपस्थित थे।
शहीद नीरज छेत्री फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन से स्थानीय ग्रामीणों के बीच काफी जोश व उत्साह देखा गया और स्थानीय ग्रामीनों द्वारा SSB द्वारा कराए गए इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गई।

No comments

Powered by Blogger.