सीमावर्ती महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 56वीं वाहिनी द्वारा घूरना में चल रहे 30 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का किया गया समापन। - Khabar Tak

Header Ads

सीमावर्ती महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 56वीं वाहिनी द्वारा घूरना में चल रहे 30 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का किया गया समापन।

 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा द्वारा सीमावर्ती गांव में नियमित रूप से कौशल विकास प्रशिक्षण जैसे निःशुल्क बेसिक कंप्यूटर कोर्स, इलेक्ट्रीशियन कोर्स, निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण और निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स चलाया जाता है इसी कड़ी में दिनांक 20.09.2023 को कमांडेंट श्री सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में उर्दू प्राथमिक विद्यालय घूरना में सीमावर्ती महिलाओं के लिए 30 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का शुभारंभ कराया गया जिसका आज दिनांक 26.10.2023 को कराया गया समापन। यह कोर्स प्राथमिक विद्यालय घूरना (उर्दू) में उषा बुटीक फारबिसगंज शाखा द्वारा घूरना गांव में ही चलाया गया, जिससे कि सीमावर्ती महिलाएं सुविधाजनक तरीके से अपने गांव में ही रहकर कोर्स को संपन्न कर सके ।
मौके पर उपस्थित समस्त महिला प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए 56वीं के द्वतीय कमान अधिकारी श्री कस्तूरी लाल ने कहा कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल आप सभी के सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इस प्रशिक्षण को करवाने का मूल उद्देश्य है कि आप सभी आत्मनिर्भर बनें और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें। मैं यहां उपस्थित समस्त महिला प्रशिक्षुओं को कोर्स के सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी कोर्स के उपरांत भी नियमित रूप से अभ्यास करते रहेंगे और अपने पड़ोसियों को सिखाएंगे फलस्वरूप SSB द्वारा कराए जा रहे इस कौशल विकास प्रशिक्षण को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाए जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण, निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर एवं निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर वह समय-समय पर SSB द्वारा लगाए जा रहे फ्री मेडिकल चेकअप ओपीडी में शामिल हों और इसका लाभ उठाएं।
तत्पश्चात कार्यक्रम में दुल्हन सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला प्रतिभागियों को पुरिस्कृत किया गया। तथा कोर्स में शामिल महिला प्रतिभागियों को द्वितीय कमान अधिकारी श्री कस्तूरी लाल द्वारा सम्मान पूर्वक कोर्स समापन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित उषा बुटीक फारबिसगंज शाखा की मैनेजर श्रीमती सविता कुमारी द्वारा कोर्स के दौरान पढ़ाए गए विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा गया कि यह कोर्स आप सभी के जीवन में आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा और आप लोग कभी भी कोर्स से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हमारे संस्थान में आकर निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं। 
इस अवसर मो. एहसानुर्शीद, प्राचार्य, प्राथमिक विद्यालय घूरना(उर्दू) एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा SSB द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गई।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत SSB के महिला कार्मिकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शिक्षित करने एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में ज्वाइन करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम समापन के उपरांत 56वीं वाहिनी द्वारा अयोजित निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स में सिखाए गए महिला प्रशिक्षु सबीना खातून पिता मो. मैंतुन द्वारा पथराहा में अपने आवास पर ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन 56वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी कस्तूरी लाल द्वारा करवाया गया। जहां की सीमावर्ती महिलाओं के लिए ब्यूटीशियन संबंधी सुविधाएं उपलब्ध हो पायेगी। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी श्री कस्तूरी लाल ने महिला प्रशिक्षु सबीना खातून सहित उनके परिवार जनों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप इसी प्रकार अपने जीवन में निरंतर प्रयासरत रहें और आशा करता हूं कि आप भविष्य में सफल रहेंगे। 
कार्यक्रम में 56वीं वहिनी जी. कंपनी घूरना के कंपनी प्रभारी निरीक्षक प्रवीण प्रभाकर, उषा बुटीक की प्रशिक्षिका श्रीमती प्रियंका कुमारी, महिला प्रशिक्षु, स्थानीय ग्रामीण, SSB के महिला व पुरुष कार्मिक उपस्थित थे।

No comments

Powered by Blogger.