अररिया जिला के फारबिसगंज सदर रोड में नाला निर्माण में भारी अनियमितता । - Khabar Tak

Header Ads

अररिया जिला के फारबिसगंज सदर रोड में नाला निर्माण में भारी अनियमितता ।

अररिया जिला के फारबिसगंज के सदर रोड में नाला निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है ।   शहर में चल रहे नाली निर्माण कार्य में लीपापोती की गई है। ईंट की गुणवत्ता काफी निम्न स्तर की है। घटिया निर्माण के कारण नाला निर्मित होने के कुछ महीने बाद ही जगह-जगह से ध्वस्त होने लगता है । सबसे बड़ी
अनियमितता तो यह है जब से नाला के निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है अब तक ना तो प्राक्कलन का बोर्ड लगाया गया है न ही योजना के कार्य प्रारंभ और समाप्ति की तिथि लिखी गई है और ना ही संवेदक का नाम लिखा गया । इसे देखने वाला कोई नही है और धड़ल्ले से काम चल रहा है इस का जिम्मेदार कौन है जनता के रुपये को पानी के तरह बर्बाद किया जा रहा है । आप को बता दे कि इसी तरह के दो नम्बर के काम के कारण भागलपुर में 1700 करोड़ का पुल गिर गया अगर पुल निर्माण के समय पदाधिकारी ध्यान देते तो आज यह घटना नही घटती पूर्व में भी सदर रोड में चल रहे दो नम्बर के काम पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज ने रोक लगाई थी अब देखना यह है कि इस मामले में पदाधिकारी क्या एक्शन लेते हैं ?  आप हमारे साथ बने रहिये हम आपको लगातार अपडेट देते रहेंगे । 

No comments

Powered by Blogger.